best news portal development company in india

अवैध निर्माणों के खिलाफ यूडीए की कार्रवाई:बिना स्वीकृति निर्माण, वर्कशॉप-5 दुकानें सीज; टीम ने आयड़ और भुवाणा क्षेत्र में की कार्रवाई, अवैध निर्माण रुकवाया

SHARE:

उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। यह कार्रवाई आयड़ और भुवाणा क्षेत्र में की गई, जहां कृषि भूमि पर चल रहे तीन निर्माण कार्य रुकवाए गए और बिल्डिंगों को सीज कर दिया गया। आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि पहली कार्रवाई आयड़ स्थित आराजी नंबर 1502 पर की गई। यहां विनायक कार नाम से बिना अनुमति वर्कशॉप संचालित हो रहा था।

निर्माण के लिए न तो भू-उपयोग परिवर्तन कराया गया था और न ही कोई स्वीकृति ली गई थी। भुवाणा में दो कार्रवाइयां की गईं। आराजी नंबर 710 और 1086 पर बिना अनुमति 5 दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था। दोनों स्थानों पर न कन्वर्जन हुआ था और न ही बिल्डिंग की स्वीकृति ली गई थी। यूडीए ने निर्माण तुरंत रुकवाकर सभी दुकानों को सीज कर दिया।

इस टीम ने की कार्रवाई

तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सेन, पटवारी दीपक जोशी सहित अन्य स्टाफ और होमगार्ड जाब्ते की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई