best news portal development company in india

जच्चा-बच्चा की मौत के बाद डॉक्टर का हटाया:महिला हॉस्पिटल की डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव को हटाकर डूंगरपुर भेजा गया

SHARE:

चित्तौड़गढ़ के महिला एवं बाल हॉस्पिटल में मंगलवार को एक प्रसूता महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। इस गंभीर मामले के बाद गायनिक डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव को चित्तौड़गढ़ से हटाकर डूंगरपुर भेज दिया गया है। उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक ने रात इस संबंध में आदेश जारी किया।

सोमवार देर रात एक गर्भवती महिला को लेबर पेन होने पर महिला हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन पर कहा कि “दर्द तो होता है, स्टाफ देख लेगा।” इसके बाद महिला को भर्ती कर नर्सिंग स्टाफ ने दर्द का इंजेक्शन दिया। लेकिन कुछ देर में महिला की हालत और बिगड़ने लगी।

मंगलवार सुबह स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर दीप्ति हॉस्पिटल आईं और जांच के बाद बताया कि बच्चा गर्भ में मर चुका है। फिर ऑपरेशन करके मृत बच्चा निकाला गया, लेकिन महिला की भी जान नहीं बच पाई। मृत महिला की पहचान प्रीति पत्नी नरेश कंडारा के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद हॉस्पिटल में हंगामा हो गया। परिजनों ने डॉक्टर दीप्ति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। पहले भी कई बार डॉक्टर दीप्ति के खिलाफ मरीजों और परिजनों ने शिकायतें की थीं। कई मामलों में या तो प्रसूताओं की मौत हुई, नवजात की जान गई, या गंभीर हालत में मरीजों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। रेफर किए जाने के बाद कई बार महिलाओं की डिलीवरी एंबुलेंस में ही हो गई।

इन सारी घटनाओं और हालिया मामले को गंभीरता से लेते हुए उदयपुर डिवीजन के संयुक्त निदेशक ने डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव को तुरंत प्रभाव से हटा दिया। अब उन्हें आगे के आदेश आने तक डूंगरपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में हाजिरी देनी होगी।

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि चित्तौड़गढ़ महिला हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आगे के आदेश तक डॉक्टर दीप्ति डूंगरपुर में ही तैनात रहेंगी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई