जयपुर के ग्राम हस्तेड़ा में एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की झूठी स्टोरी डालने का मामला सामने आया है। 27 मई को डाली गई यह स्टोरी एसपी जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा के संज्ञान में आई। उन्होंने इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए।
एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया, डीएसपी राजेश जांगिड़ और थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने हस्तेड़ा के किशनपुरा मोड़ से 20 वर्षीय आरोपी राकेश सबल को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी की काउंसलिंग का प्रयास किया। लेकिन राकेश ने न केवल अपनी गलती स्वीकार नहीं की, बल्कि पुलिस से उलझने लगा। उसने कहा कि उसने मजाक में स्टोरी डाली थी। आरोपी के व्यवहार को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से राकेश के परिजनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
