चाकसू पुलिस ने दो वाहन चोरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की इलेक्ट्रिक बाइक बरामद की गई है।
थानाधिकारी मनोहरलाल मेघवाल ने बताया कि 17 मई को प्रदीप मीणा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रदीप चाकसू बाईपास स्थित एक होटल पर खाना खाने रुके थे। उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग पर लगाई थी। जब वह होटल से बाहर आए तो बाइक गायब थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गिराज चौधरी फागी के दतुली का रहने वाला है। दूसरा आरोपी विनोद गुर्जर चाकसू के छादेल का निवासी है।
पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है।
थानाधिकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से 6 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।
