best news portal development company in india

भरतपुर का युवक पाकिस्तानी जासूस, ISI से ट्रेनिंग भी ली:सेना से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था, आरोपी के भाई की भी तलाश

SHARE:

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने राजस्थान के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कासिम (32) पुत्र महमूदा नक्कस निवासी गंगौरा गांव, पहाड़ी (डीग) के रूप में हुई है।

कासिम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान जा चुका है, जहां उसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी।

वह भारत में रहकर सेना से जुड़ी संवेदनशील और खुफिया जानकारी ISI को भेज रहा था। कासिम के भाई पर भी कई आरोप है और वो फरार है।

2 बार पाकिस्तान गया था कासिम

पुलिस के मुताबिक कासिम 2 बार पाकिस्तान गया था। पहली बार अगस्त 2024 में और दूसरी बार मार्च 2025 में और वहां करीब 90 दिनों तक रहा। कासिम ISI के लोगों से भी मिला था और पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली थी।

इतना ही नहीं, एक महीने तक ISI के हैंडलर्स और बड़े अफसरों ने कासिम को ट्रेंड किया था। कासिम ताबीज बनाने का काम करता है। जांच में सामने आया है कि आरोपी कासिम ने भारत में कई लोगों को रेडिक्लाइज किया है, जिनकी तलाश जारी है।

इस मामले में आने वाले दिनों में कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस के मुताबिक कासिम ने दिल्ली-एनसीआर में कुछ लोगों को सिम मुहैया करवाए थे, ताकि उस सिम के जरिए वो PIO यानी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से जुड़ सकें और पाकिस्तान ISI के लिए जासूसी कर सकें।

तस्वीर कासिम की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान गया था।
तस्वीर कासिम की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान गया था।

भारत से पाकिस्तान भेजे गए सिम कार्ड

सितंबर 2024 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी कि भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत में जासूसी गतिविधियों के लिए कर रही है। ये भी सामने आया कि सिम कार्ड कुछ भारतीयों द्वारा पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं।

कासिम से पूछताछ कर रही पुलिस

भारत से भेजे गए इन सिम कार्ड्स का वॉट्सऐप पर इस्तेमाल करके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े एजेंट सेना और अन्य सरकारी ऑफिसों से संबंधित संवेदनशील जानकारी निकालने के लिए भारतीयों से संपर्क कर रहे थे।

इस पूरे मामले में उचित कानूनी धाराओं क तहत केस दर्ज किया गया है और कासिम को गिरफ्तार किया गया है। कासिम को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उससे यह पता लगाया जा रहा है कि जासूसी नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई