best news portal development company in india

पशुबाड़े में गिरी 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन:चार बकरियां व दो भेड़ और एक गाय की मौत,पशुपालक ने मुआवजे की मांग

SHARE:

गोविंदगढ़ के आलीसर गांव में आज सुबह 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन टूटकर एक पशुबाड़े में गिर गई। हादसे में चार बकरियां, दो भेड़ और एक गाय की मौत हो गई।

पशुपालक हेमराज गुर्जर ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर निकले तो देखा कि हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटकर उनके बाड़े में लगे लोहे के जाल पर गिरा हुआ था। तार गिरते ही बाड़े में बंधे सभी मवेशी करंट की चपेट में आ गए। कुछ ही सेकेंड में सभी जानवरों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस, पटवारी, और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी मृत मवेशियों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद पशुपालक को मुआवजे की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम को विद्युत लाइन की स्थिति की जांच के लिए तैनात किया गया है।

हेमराज का कहना है कि बकरी और पशुपालन ही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है। इस हादसे से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पटवारी सुरेंद्र स्वामी मौके पर पहुंच गए हैं। वे मवेशियों का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की जांच के लिए रिपोर्ट भेजेंगे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई