गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नंदपुरी के ढाणी देवथला गांव में एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अजय यादव के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार रात की है। अजय ने शाम को परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। कुछ समय बाद परिजनों ने उसे कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। परिजनों ने गोविंदगढ़ थाने में सूचना दी। उसके बाद में पुलिस मौके पर पहुंची
थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के अनुसार, रात करीब 9 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए चौमू मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
