best news portal development company in india

हिंदुस्तान में बैठे-बैठे हमारी सेना ने आतंकवादियों को मारा:मदन राठौड़ बोले- 113 आतंकवादियों की लिस्ट मेरे पास, अशोक गहलोत गोपनीयता भंग करने का षड्यंत्र रच रहे

SHARE:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारी सेना ने हिंदुस्तान में बैठे-बैठे आतंकवादियों को मार गिराया। 113 से अधिक आतंकवादी की लिस्ट मेरे मोबाइल के अंदर है। वहीं उन्होंने कहा कि युद्ध क्यों रोका इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सवाल कर रहे हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं की गोपनीयता की शपथ उन्होंने तीन बार ली थी लेकिन वह गोपनीयता भंग करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। कांग्रेस नेता के पिए के पकड़े जाने की खबर शर्मनाक है। मैं यह मानता हूं कि उनकी लापरवाही रही है। राठौड़ महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर अजमेर के पुष्कर घाटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारा नेतृत्व एक जवाबदार नेतृत्व है। जो 3 दिन में पाकिस्तान को घुटने टिका सकता है वह युद्ध क्या रोकेंगे? किन परिस्थितियों में युद्ध रोका यह गोपनीयता है। हमारी सेना कितनी मजबूत है यहां बैठे-बैठे सैनिकों ने 400 किलोमीटर दूर रावत पिंडी में आतंकवादियों को ध्वस्त कर दिया। केवल आतंकवादियों को आसपास की जनता को नहीं। हमारे डोबाल की टीम कमजोर नहीं है। टीम किसी भिखारी, पत्रकार या पर्यटक बनकर गए होंगे। लेकिन जहां वह आतंकवादी रहता है वहां की लोकेशन ली लोंगिट्यूड- लट्टीट्यूड लिया और सेना को लोकेशन दी गई। हमारी सेना ने हिंदुस्तान में बैठे-बैठे आतंकवादी को मार गिराया है।

कांग्रेस नेता के पिए के पकड़े जाने की खबर शर्मनाक है। मैं यह मानता हूं कि उनकी लापरवाही रही है।
कांग्रेस नेता के पिए के पकड़े जाने की खबर शर्मनाक है। मैं यह मानता हूं कि उनकी लापरवाही रही है।

113 से आतंकवादियों की लिस्ट मेरे पास

राठौड़ ने कहा जो जहां छुपे हुए थे 113 से अधिक आतंकवादी की लिस्ट मेरे मोबाइल के अंदर है। उन सभी को मारा गया और जो कोई भी बच गया वह खुदा से दुआ कर रहा है कि काश मुझे भी मार देते। वह सफेद झंडा लेकर माफी मांगते हैं हमारी भारत की शर्तों पर, कुछ सोच समझ कर ही नेतृत्व हमारी सरकार ने लिया होगा। हमारा नेतृत्व कमजोर नहीं है।

राठौड़ ने कहा कि वह इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हैं और मैं भी करता हूं। जिन्होंने 90 हजार सैनिकों को सरेंडर करवाया लेकिन छोड़ क्यों दिया गया? उसके बदले में पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर क्यों नहीं लिया गया? इस पर विचार करना पड़ेगा।

वह भूल जाते हैं की गोपनीयता की शपथ उन्होंने तीन बार ली थी, लेकिन वह गोपनीयता भंग करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं
वह भूल जाते हैं की गोपनीयता की शपथ उन्होंने तीन बार ली थी, लेकिन वह गोपनीयता भंग करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं

अशोक गहलोत गोपनीयता भंग करने का षड्यंत्र कर रहे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान जब घुटने टेकने पर मजबूर हो गया। युद्ध रोक क्यों यह सवाल सबके दिमाग में आता होगा। कांग्रेस के तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत वह भी यह सवाल कर रहे हैं। लेकिन वह भूल जाते हैं की गोपनीयता की शपथ उन्होंने तीन बार ली थी, लेकिन वह गोपनीयता भंग करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं, हमारे उस नेता से जिसने गोपनीयता की शपथ ली है। लेकिन वह गोपनीयता किसी भी कीमत पर भंग नहीं करेंगे।

PA के पड़े जाने की खबर शर्मनाक

कांग्रेस नेता के पूर्व पिए के पकड़े जाने की खबर मिली है। यह कितनी शर्मनाक स्थिति है। पिए से क्या छुपा रहता है, जो किया से छुपा नहीं सकता तो पिए से क्या छुप रह सकता है। पिए को कोई चीज छुपी नहीं रह सकती। पिए को क्यों सोच समझ कर नहीं रखा गया। उसकी पृष्ठभूमि का क्यों पता नहीं किया गया। उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है और क्या परिवर्तन उसके व्यवहार में हो रहा उस पर ध्यान क्यों नहीं रखा गया। इसके जवाबदारी भी जिसने गोपनीयता की शपथ ली है उस मंत्री की है।

राठौड़ ने कहा कि का का पकड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पिए से कोई चीज छुपी नहीं रहती है। यह मंत्री की लापरवाही कहीं जा सकती है। उन्होंने इग्नोर किया। दुश्मन देश के लिए जासूसी का काम करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने की जरूरत है। पता नहीं कितनी गोपनीयता को लीक किया गया होगा। हमारी सरकार ने अगर पकड़ा है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। नेटवर्क कहां तक है उन्हें सब को पकड़ा जाएगा।

बजरी माफिया की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में की गई थी। इसके बाद से वह लगातार चली आ रही है।
बजरी माफिया की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में की गई थी। इसके बाद से वह लगातार चली आ रही है।

कांग्रेस के समय बजरी माफियाओं की हुई शुरुआत

अशोक गहलोत के बयान पर मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा कि बजरी माफिया की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में की गई थी। इसके बाद से वह लगातार चली आ रही है। यह बात सही है कि अभी भी बजरी माफिया का आतंक है। कांग्रेस के समय बहुत ज्यादा था लेकिन हमारी सरकार ने काफी अंकुश लगाया है। कांग्रेस के समय ठेके नहीं दिए गए और अवैध रूप से बजरी चल रही थी। भजनलाल सरकार ने आते ही इसके ठेके देना शुरू कर दिए। अवैध बजरी खनन बिल्कुल बंद हो गया यह मैं नहीं कहूंगा, यह बंद नहीं हुआ लेकिन अंकुश लगाने की जरूरत है। लेकिन हमने कॉन्ट्रैक्ट दिया और इसे देने से उसके नियमित कारण हुआ। यह काम भजनलाल सरकार ने किया। लेकिन अशोक गहलोत यह भूल जाते हैं, उनके समय यह खुली छूट थी।

हमारी शर्तों पर युद्ध रोका गया

सीजफायर पर खड़े हो रहे सवाल पर राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के कई देशों से प्रार्थना करता रहा। कई देशों के सामने गिड़गिड़ाता रहा कि भारत के प्रधानमंत्री को समझाओ कि युद्ध विराम हो जाए। लेकिन यह कहने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई। ना ही देश के प्रधानमंत्री मध्यस्थित करने को तैयार हुए। लेकिन पाकिस्तान के सेना अधिकारी ने हमारे सेना अधिकारी के सामने सफेद झंडा सामने करके प्रार्थना करी हम युद्ध रोकना चाहते हैं लड़ना नहीं चाहते हैं। कई शर्ते रखी थी। हमारी शर्तों पर ऑपरेशन सुंदर रोका है। कल ही बॉर्डर एरिया में मॉकड्रिल की गई। अब समझ जाइए की किस प्रकार हमारी तैयारी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई