चित्रकूट थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत करने के मामले में गुरुवार को सगे फूफा को गिरफ्तार किया हैं। बच्ची के पिता ने इस सम्बंध में आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ 23 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उसकी बुआ अपने साथ खुद के घर ले गई। बुआ अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी व भतीजी के साथ 18 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे सो गई। कमरे में बेटी का फूफा भी था। देर रात 1 बजे बेटी ने अपनी बुआ को आवाज लगाई। बुआ की आंख खुली तो उसका पति (बेटी- का फूफा) निर्वस्त्र होकर उनकी बेटी के ऊपर बैठा था। बुआ ने पति को धक्का मार हटाया और उलाहना दिया। जिस के बाद आरोपी फूफा ने पत्नी की उसी दौरान पिटाई कर दी।
परिवादी ने बताया कि घटना के समय वह जयपुर से बाहर था। बहन का फोन आने पर झगड़े का पता चलने पर देर रात अपने ड्राइवर को भेजकर बेटी को घर बुला लिया। वे 20 मई को जयपुर लौटे और पीड़िता ने उनको कहा कि फूफाजी गंदे हैं। 22 मई की शाम बेटी ने अपनी मां को बताया कि फूफाजी गंदे, कपड़े ही नहीं पहनते। उसके ऊपर भी बैठ गए। तब पत्नी ने उनको फोन कर जानकारी दी। परिवार वाले बहन के सास-ससुर से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने छोटी बात बताकर लौटा दिया। जिस के बाद पीड़ित पिता की ओर से चित्रकूट थाने में शिकायत दी गई। जिस के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।
