बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज (शनिवार) एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए हैं। एयरपोर्ट के बाहर नड्डा ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने सिद्ध कर दिया कि अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा। चार दिन में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए।
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की क्षमता है। भारतीय सेना ने नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित महसूस कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है, यह चलता रहेगा।
जयपुर एयरपोर्ट से सीधे नड्डा मदनमोहन मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) पहुंचें। यहां विवेकानंद लेक्चर थिएटर कॉम्पलैक्स में विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण और परिसर में पौधारोपण किया। नड्डा जयपुर में अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित सरकारी और पार्टी के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
दोपहर करीब सवा दो बजे नड्डा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पहुंचे। यहां नड्डा राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस की 150 कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाई। यहां से लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32 हजार 755 छात्राओं सहित विभिन्न योजनाओं में महिला और बालिकाओं के खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे।
PHOTOS में देखिए जेपी नड्डा का जयपुर दौरा…



