best news portal development company in india

हनुमानगढ़ में होटल मालिक को गोलियों से भूना, सिर सहित 3 जगह लगी बुलेट, 12 राउंड की थी फायरिंग

SHARE:

हनुमानगढ़ में बदमाशों ने एक होटल के मालिक को गोलियों से भून दिया। आरोपियों ने 12 राउंड फायरिंग की। इसमें से 4 गोली पीड़ित के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में लगी।

पुलिस के अनुसार भादरा के अजय होटल में शुक्रवार शाम 7.30 बजे हुई। हत्या के बाद दोनों युवकों ने फरार होने से पहले होटल की तरफ फिर से फायरिंग की।

सबसे पहले देखिए- कैसे आरोपियों ने की हत्या?

होटल मालिक बैठा था बाहर

नोहर सेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर ने बताया कि शुक्रवार शाम को सुरेश बिजारणियां (55) पुत्र भानीराम निवासी डूंगरसिंहपुरा बायपास स्थित अपने होटल के बाहर बैठा था।

होटल के बाहर बाइक रोककर दो युवक होटल परिसर में आए। इनमें से हेलमेट पहना युवक होटल की बिल्डिंग की ओर गया, जबकि दूसरा युवक होटल के बाहरी परिसर में किसी को ढूंढता दिखा।

पुलिस ने मौके से 11 खोल कारतूस (गोलियों) के बरामद किए हैं। इसके अलावा दो कारतूस के टुकड़े, एक पिस्टल भी पुलिस को मिली है।
पुलिस ने मौके से 11 खोल कारतूस (गोलियों) के बरामद किए हैं। इसके अलावा दो कारतूस के टुकड़े, एक पिस्टल भी पुलिस को मिली है।

धर्मपाल बागड़ी हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं तार

पुलिस सूत्रों की मानें तो वर्ष 2004 में धर्मपाल बागड़ी नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी। जिसमें सुभाष बिजारणियां आरोपी था और कुछ समय जेल में रहा था।

लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने सुभाष को बरी कर दिया था। माना जा रहा है कि धर्मपाल बागड़ी की हत्या का बदला लेने के लिए ही सुभाष की हत्या हुई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई