best news portal development company in india

घर में घुसकर महिला की ज्वेलरी छीनी, बेटे ने दबोचा:शोर सुनकर पहुंचे गांववालों ने बांधकर पीटा; बोला-1 लाख लेकर छोड़ दो

SHARE:

रात में घर में घुसे चोर ने सो रही महिला के गले से गहने छीनने की कोशिश की। महिला ने ज्वेलरी कस कर पकड़ ली। चोर ने चाकू से हमला किया और गहने लेकर भाग गया। चीख-पुकार सुन जागे बेटे ने चोर का पीछा किया और उसे दबोच लिया। इतने में गांव वाले भी जुट गए और सभी ने चोर को बांधकर उसकी पिटाई कर दी। चोर ने गांव वालों को छोड़ने की एवज में 1 लाख का ऑफर भी दिया, लेकिन उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना अजमेर जिले के पीसांगन थाना इलाके के नागेलाव गांव में शुक्रवार अलसुबह 3 बजे हुई। महिला के बेटे और परिवार ने जिस चोर को पकड़ा उसके खिलाफ चोरी-डकैती और लूटमार के 27 मुकदमे दर्ज हैं।

मां जख्मी, बेटे ने दिखाई हिम्मत..

चोर ने चाकू से हमला कर महिला के गले से सोने के जेवरात लूट लिए थे। लेकिन महिला के पुत्र ने अपनी जान पर खेल कर लुटेरे को पकड़ लिया।
चोर ने चाकू से हमला कर महिला के गले से सोने के जेवरात लूट लिए थे। लेकिन महिला के पुत्र ने अपनी जान पर खेल कर लुटेरे को पकड़ लिया।

पीसांगन थाना के ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया- पकड़ा गया आरोपी देवीलाल जोगी (35) पुत्र लक्ष्मण भीलवाड़ा का रहने वाला है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि देवीलाल आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं।

मां पर हमला कर ज्वेलरी छीनी, बेटे ने दिखाई हिम्मत

नागेलाव गांव निवासी नोरत (25) ने बताया- शुक्रवार अलसुबह 3 बजे के करीब चोर घर में घुसा। मां तीजी देवी (65) और मेरी छोटी बहन आरती चौक में चारपाई पर सो रहे थे। मैं कमरे में सो रहा था। चोर घर में घुसा और उसने मां के गले में पहना मांदलिया (सोने की ज्वेलरी) झपटने की कोशिश की। मां की आंख खुली तो उसने मांदलिया बचाने की कोशिश की। लेकिन चोर से चाकू से हमला कर उनके हाथ जख्मी कर दिए।

चोर के हमले में तीजी देवी के दोनों हाथ जख्मी हो गए।
चोर के हमले में तीजी देवी के दोनों हाथ जख्मी हो गए।

मां और बहन की चीख-पुकार सुन मैं जागा। तब तक चोर मेन गेट की तरफ भागा। मैंने उसका पीछा कर दबोच लिया और रोड पर गिरा लिया। शोर सुनकर गांव वाले भी जागे और मौके पर पहुंच गए। इसके बाद चोर को पकड़ कर सभी ने पिटाई की और बांध दिया।

महिला तीजी देवी पत्नी स्व. रामलाल गुर्जर ने बताया- मेरे गले पर कुछ हाथों से हरकत हुई तो जागी। चोर ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उसके हाथ में चाकू था। चाकू से वह मांदलिया की डोरी काट रहा था। मैंने दोनों हाथों से मांदलिया कस कर पकड़ लिया। फिर भी वह मुझे घायल कर मांदलिया ले भागा।

चोर ने चाकू से मांदलिये की डोरी को काटा और छीनकर भाग गया।
चोर ने चाकू से मांदलिये की डोरी को काटा और छीनकर भाग गया।

गांव वालों को 1 लाख का ऑफर दिया

मौके पर जुटे गांव वालों ने चोर की पिटाई कर उसे पोल से बांध दिया। उससे मांदलिया बरामद किया गया। चोर ने लोगों को 1 लाख रुपए लेकर छोड़ देने का ऑफर दिया लेकिन लोगों ने पीसांगन थाना को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। तीजी देवी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई