अजमेर के ब्यावर रोड स्थित किसान भवन की तीसरी मंजिल की बॉलकनी से शुक्रवार शाम को एक युवक नीचे गिर गया। उसे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया।
परिजन के आने पर आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मृतक प्राइवेट बस का कंडक्टर था और वहां ठहरा हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक मसूरिया कॉलोनी, थाना प्रतापनगर, जिला जोधपुर निवासी रामलाल (55) पुत्र शंकरलाल धानका है, जो जय अम्बे ट्रेवल्स एजेन्सी की जोधपुर अजमेर बस का परिचालक था। अजमेर में बस आने पर ब्यावर रोड स्थित किसान भवन में बसों का स्टाफ ठहरता है। रामलाल शुक्रवार को किसान भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में ठहरा था। जहां से वह अचानक नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर व शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आ गईं।
उसे गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एजेन्सी से जुड़े स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक जहां गिरा है, वहीं उसके खाने की थाली व बची हुई सब्जी व रोटी के टुकड़े पड़े थे। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह कमरे से खाना खाकर बाहर निकला और बचा हुआ खाना बॉलकनी से नीचे की ओर फेंक रहा होगा।
उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह खुद नीचे जा गिरा। हालांकि उसकी मृत्यु का सही कारण शनिवार को पोस्टमॉर्टम में ही सामने आ सकेगा।

