जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें जयपुर के अद्वय मयंक ने 36वीं रैंक हासिल की है। वहीं, भव्य जेठानंदानी ने 46 वीं रैंक हासिल की है।
अद्वय की JEE मेंस में 371 वीं रैंक थी। उन्होंने बताया – मुझे हमेशा से ही मैथ्स और फिजिक्स में इंटरेस्ट था। इसलिए ही इंजीनियरिंग को करियर के लिए ऑप्शन चुना। JEE एडवांस के लिए मैंने पिछले साथ के प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस के साथ थ्योरी पर भी पूरा ध्यान दिया। स्पीड और एक्यूरेसी बनाने के लिए मैंने मॉक टेस्ट दिए। जयपुर के दुर्गापुर निवासी भव्य जेठानंदानी ने बताया कि कक्षा 11 से उन्होंने के के सफर के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें केमिस्ट्री से डर लगता था लेकिन नियमित अभ्यास और पढ़ाई से इस सब्जेक्ट पर पकड़ बनाई।
जयपुर से इन्होंने टॉप 100 में जगह बनाई
इसके साथ ही कोथा धनुष रेड्डी ने 74 वीं, कृष्णा अग्रवाल ने 75, आकाश अग्रवाल ने 95 और आकाश दीप ने 99 वीं रैंक हासिल कर टॉप 100 में जगह बनाई है। इस बार जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम आईआईटी कानपुर ने कराया था। देश की 23 आईआईटी की 17740 सीटों के लिए 18 मई को दो पारियों में एग्जाम हुआ था। जेईई-मेन के बाद एडवांस्ड के लिए 2.50 लाख स्टूडेंट्स को क्वालीफाई किया गया था
