best news portal development company in india

न्यू फैशन ट्रेंड्स के साथ रैम्प पर छाया राजसी वैभव:मॉडल्स ने कैटवॉक कर दर्शाई कपड़ों पर की गई अदभुत कारीगरी

SHARE:

जयपुर के फैशन की रंगत में चार चांद लगाने और समर सीजन के फैशन ट्रेंड्स दर्शाने के लिए गांधी पथ वैशाली नगर स्थित जयपुर बाग में अनूठे फैशन शो इटरनल फैशन टाइम्स का आयोजन किया गया। इटरनल मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से हुए इस फैशन शो में देश के विभिन्न शहरों से आए 10 फैशन डिजाइनर्स ने समर सीजन का कलेक्शन शोकेस किया। आयोजक दीपिका नरूका और नवीन कुमावत ने बताया कि शो में 30 से ज्यादा मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन डिजाइनर्स की ओर से कपड़ों पर की गई कारीगरी को बखूबी दर्शाया।

शो में 30 से अधिक मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन डिजाइनर्स द्वारा परिधानों पर की गई कारीगरी को बखूबी दर्शाया।
शो में 30 से अधिक मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन डिजाइनर्स द्वारा परिधानों पर की गई कारीगरी को बखूबी दर्शाया।

सुपर मॉडल रही शो स्टॉपर फैशन शो में सुपर मॉडल कीरत कौर, प्रमिति राणा, दिव्या चौहान, खुशबू नरूका ने बतौर शो स्टॉपर शिरकत कर माहौल में फैशन की रंगत बिखेरी। कार्यक्रम में करण प्रोडक्शन के सीईओ अंकेश माथुर, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, सीएनएक्स ग्रुप के डायरेक्टर मोहित तिवारी, सफारी होटल ग्रुप के चेयरमैन पवन गोयल मौजूद रहे।

शो में सुपर मॉडल कीरत कौर, प्रमिति राणा, दिव्या चौहान, खुशबू नरूका ने बतौर शो स्टॉपर शिरकत कर माहौल में फैशन की रंगत बिखेरी।
शो में सुपर मॉडल कीरत कौर, प्रमिति राणा, दिव्या चौहान, खुशबू नरूका ने बतौर शो स्टॉपर शिरकत कर माहौल में फैशन की रंगत बिखेरी।

राजस्थानी संस्कृति को जीवन्त किया आयोजक दीपिका नरूका और नवीन कुमावत ने बताया कि फैशन शो की शुरुआत एलीट क्राफ्ट्स की फैशन डिजाइनर की सीक्वेंस से हुई, जिसमें उन्होंने राजपूती पोशाकों के माध्यम से राजस्थानी संस्कृति को जीवन्त किया। अगली सीक्वेंस में संतोष डिजाइंस के परिधानों में झुंझुनू जिले की लोक कलाओं का समावेश नजर आया।

फैशन शो की शुरुआत एलीट क्राफ्ट्स की फैशन डिजाइनर की सीक्वेंस से हुई।
फैशन शो की शुरुआत एलीट क्राफ्ट्स की फैशन डिजाइनर की सीक्वेंस से हुई।

इंडो वेस्टर्न कलेक्शन ने किया आकर्षित प्रिंस राउत की गर्ल्स कैजुअल वियर ड्रेसेज के साथ ही फैशन डिजाइनर आलोक अग्रवाल के इंडो वेस्टर्न कलेक्शन ने फैशन प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। फैशन डिजाइनर अबला मोडे ने ग्रांड फिनाले सीक्वेंस में इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स शोकेस किए और खूबसूरत लिबासों पर की गई नायब कारीगरी की अनूठी झलक पेश की।

फैशन डिजाइनर अबला मोडे ने ग्रांड फिनाले सीक्वेंस में इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स शोकेस किए।
फैशन डिजाइनर अबला मोडे ने ग्रांड फिनाले सीक्वेंस में इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स शोकेस किए।

प्रोफेशनल मॉडल्स ने की कैटवॉक इटरनल फैशन टाइम्स में लेबल गैरी से दिव्यांशी गर्ग, श्वेता तिर्के, अजय शाह ने भी लेटेस्ट समर कलेक्शन रैम्प पर उतारे। आईएलसीडब्ल्यू की ओर से प्रीमियर शो हुआ। फैशन शो का मुख्य आकर्षण रैम्प पर प्रोफेशनल मॉडल्स की कैटवॉक के अलावा विभिन्न थीम के अनुसार डिजाइन की गई प्रॉप्स थी, जिन्होंने कार्यक्रम की भव्यता को दर्शाया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई