जयपुर में घर छोड़कर एक विवाहिता के भागने का मामला सामने आया है। आठ दिन पहले ही पति उसको ससुराल लेकर आया था। घर से जाते समय बक्से में रखे 20 हजार रुपए भी निकालकर विवाहिता ले गई। बगरू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।
हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश ने बताया- बगरू के रहने वाले 23 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। करीब 6 महीने पहले उसकी शादी 18 वर्षीय युवती से हुई थी। शादी के बाद वह अपने पीहर में ही रह रही थी। करीब 8 दिन पहले वह अपनी पत्नी को पीहर से लेकर ससुराल आया थ। घर पर रहने के दौरान मोबाइल चलाने की बात को लेकर डांट दिया था।
30 मई का दोपहर बक्से में रखे 20 हजार रुपए निकाल पत्नी बिना बताए घर से चली गई। काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं लग सका। बगरू थाने में पीड़ित पति ने विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।
