गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खेजरोली से चोरी हुआ ट्रैक्टर-थ्रेशर बरवाड़ा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। बरवाड़ा की पहाड़ियों के पास बकरी चरा रहे एक युवक ने लावारिस हालत में खड़े वाहन की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

दरअसल, खेजरोली के चौमू रोड पर रहने वाले प्रहलाद सैनी के घर से 30 मई को ट्रैक्टर और थ्रेसर चोरी हुआ था। चोरी के समय परिवार सो रहा था। सुबह जागने पर वाहन गायब मिला और परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। पुलिस की जांच शुरू होने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।

गोविंदगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस अब चोरी में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पीड़ित किसान ने भी पुलिस और सहयोगी नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।
