best news portal development company in india

पेट्रोल पंप लूट की योजना नाकाम:किशनगंज में 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 देशी कट्टे और हथियार बरामद

SHARE:

बारां की किशनगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप लुट की प्लानिंग करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चार अवैध देसी कट्टे सहित अन्य हथियार आदि जब्त किए है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में सघन गश्त की जा रही है। इसके तहत एएसपी राजेश चौधरी ओर डीएसपी ओमेंद्र सिंह के निर्देशन में किशनगंज थाना सीआई विनोद कुमार की टीम गठित की गई थी।

किशनगंज थानाधिकारी को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कांकड़दा रोड तिराहा छतरी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।सूचना पर थानाधिकारी विनोद कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर पांच संदिग्धों को पकड़ा।

पूछताछ में उनकी पहचान किशनगंज निवासी इतिहास अली (28), आशिक (23), सुल्तानपुर कोटा निवासी मोहम्मद खालिद (27), शाहरूख और अयाना निवासी राजू नायक के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इतिहास अली और आशिक के पास से एक-एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस, मोहम्मद खालिद और शाहरुख के पास से एक-एक देसी कट्टा, वहीं शाहरुख के पास से रस्सी, टेप और लाल मिर्च पाउडर भी मिला। राजू नायक के पास से एक चाकू और लोहे का सरिया बरामद हुआ।

पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे सूर्या ढाबा के सामने स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। इसके लिए सभी आरोपी एकत्र होकर योजना बना रहे थे। इस मामले में थाना किशनगंज पर मुकदमा संख्या 102/2025 धारा 310 (4), 310 (5) बीएनएस व 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी कोतवाली बारां योगेश चौहान द्वारा की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में किशनगंज थानाधिकारी विनोद कुमार, एएसआई सूरजमल, विजय सिंह, हेमराज, महेंद्र, देवेश, संदीप, धर्मेद्र, नितेश, प्रदीप और जिला विशेष टीम बारां शामिल रही।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई