धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के रामसिंह का पुरा गांव में रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
चरण सिंह जाटव का 5 वर्षीय बेटा अंशु घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार, परिजनों की रिपोर्ट और सहमति के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
