अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में महावीर सर्किल एलिवेटेड रोड पर दोपहर के समय एक चलती कार में अचानक आग लग गई। बांदनवाड़ा से अजमेर आ रही कार एलिवेटेड रोड से उतरते समय अचानक रुक गई और उसे दोबारा स्टार्ट करने पर उसमें आग लग गई।
कार के मालिक राजेश कुमावत ने बताया कि वह बीएसटीसी परीक्षा देने आए कुछ विद्यार्थियों को लेने जा रहे थे। एलिवेटेड रोड से उतरते समय कार अचानक बंद हो गई। जब उन्होंने कार को दोबारा स्टार्ट किया तो उसमें अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते फैल गई और धुआं निकलने लगा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एक वाटर सप्लाई टेम्पो की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक समय रहते कार से बाहर निकल गया।
घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक एलिवेटेड रोड पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जल्द ही क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस के अनुसार कार में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी होने की आशंका है।
इस घटना से एलिवेटेड रोड पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस और दमकल की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

