best news portal development company in india

चलते कंटेनर से आर्मी हॉस्पिटल की दवाइयां चोरी:शातिर चोरों ने लॉक तोड़कर 28 बॉक्स किए पार, बाइक पर हुए फरार

SHARE:

नसीराबाद के नेशनल हाइवे-48 पर एक चलते ट्रक कंटेनर से शातिर चोरों ने दवाइयों से भरे बॉक्स चुरा लिए। चालक को जब चोरी का पता चला तो उसने वाहन रोका, लेकिन तब तक चोर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर गांव निवासी मोहम्मद रजा अंसारी ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अहमदाबाद स्थित एक फार्मा कंपनी से आर्मी हॉस्पिटल के लिए 67 कार्टन दवाइयां लेकर दिल्ली जा रहे थे। भीलवाड़ा मार्ग पर ग्राम मोतीपुरा के पास कंटेनर के साइड ग्लास में उन्होंने देखा कि दवाइयों के कार्टन नीचे गिर रहे हैं।

चोरों ने बेहद चतुराई से वारदात को अंजाम दिया। कंटेनर के दरवाजे पर लगे लॉक को तोड़कर चलते वाहन में घुसे और दवाइयों के बॉक्स नीचे फेंकते गए। माना जा रहा है कि उनके पीछे चल रहे साथी इन बॉक्स को किसी अन्य वाहन में लादते गए।

सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि कंटेनर चालक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। चालक के मुताबिक, जब उन्होंने वाहन रोका तो देखा कि दो व्यक्ति कंटेनर से उतर रहे थे, जो एक साथी की बाइक पर बैठकर रॉन्ग साइड की तरफ भाग गए।

यदि चालक को समय रहते चोरी का पता नहीं चलता तो संभवत: सभी 67 बॉक्स चोरी हो जाते और यह घटना गंतव्य तक पहुंचने पर ही सामने आती। फिलहाल 28 बॉक्स चोरी होने की पुष्टि हुई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई