best news portal development company in india

9.60 टन अवैध लकड़ियां ले जाते ट्रक जब्त:ड्राइवर गिरफ्तार, फोरेस्ट एरिया से काटी थी लकड़ियां

SHARE:

उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने अवैध खैर की लकड़ियों का परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है साथ ही उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया& आरोपी तारिफ पुत्र मोहम्मद हसन निवासी पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात से अहमदाबाद की तरफ से एक ट्रक आ रहा है, जिसमें कोई अवैध सामग्री हो सकती है। सूचना पर गोखर मगरी सिक्स लेन पर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान RJ-14GT4688 नंबर का ट्रक आते हुए दिखाई दिया। ट्रक चालक को इशारा कर ट्रक रुकवाया। जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर अवैध ​गीली खेर की लकड़ियां भरी थीं। ट्रक ड्राइवर के पास इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

ऐसे में ट्रक को जब्त करते हुए चालक तारिफ पुत्र मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया गया। लकड़ियों का कुल वजन 9 टन 60 किलो था। पूछताछ में पता लगा कि ड्राइवर ने बिना अनुमति के अवैध रूप से फोरेस्ट एरिया से लकड़ियां काटी थी और उन्हें अहमदाबाद ले जा रहा था। आरोपी ड्राइवर पर फोरेस्टर एक्ट और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई