दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी से लापता हुए 15 साल के बच्चा शिवम प्रजापत बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र में दूधवा स्टेशन पर मिल गया है। आखिरी बार रविवार शाम को बांदीकुई रेलवे जंक्शन के बाहर देखा गया था, लेकिन उसके बाद नजर नहीं आया। ऐसे में पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के खंगाल रही थी।
थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि शिवम अकेला ही जीप में बैठकर बालाजी से बांदीकुई पहुंच गया। जहां पहले वह रेलवे जंक्शन के अंदर जाता है, फिर वापस बाहर आकर आईसक्रीम खाता हुआ सीसीटीवी में देखा गया।
यहां से वह शालीमार एक्सप्रेस में बैठकर बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र में दूधवा स्टेशन पर जा उतरा, जहां एक महिला ने उसे अकेला देखकर अपने पास बिठा लिया। उसके मोबाइल से शिवम ने अपने पिता को कॉल किया और बालाजी थाना इंचार्ज से वीडियो कॉल पर बात होने के बाद बच्चों को पास के ही पुलिस थाने में बिठाया गया है। बालाजी थाने की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

4 पॉइंट्स में समझिए बच्चे की किडनैपिंग से लापता होने की कहानी
1. साइकिल के पास मिला था धमकी भरा लेटर
पिता बलराम ने रिपोर्ट में बताया था कि हरिसोना धर्मशाला के सामने मेरी वुडन आइटम की दुकान है। आज दोपहर करीब 12:30 बजे मेरा बेटा शिवम साइकिल से मुझे खाना देने आया था। वह 1:00 बजे दुकान से घर के लिए रवाना हुआ था। 20 मिनट बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाश करने निकले।
उदयपुरा रोड पर भरत बाल विद्या निकेतन स्कूल के पास करीब 1:30 बजे शिवम की साइकिल मिली। साइकिल के पास ही कागज का एक छोटा सा टुकड़ा भी पड़ा था। जिस पर लाल मार्कर से लिखा है- ‘तेरा बेटा मारा गया। 7:30 पर लाश मिलेगी।’

2. टैक्सी में अकेला बैठता नजर आया था
SHO गौरव प्रधान ने बताया- शिवम के किडनैपिंग की सूचना पर जाब्ता सहित तुंरत मौके पर पहुंचे। मौके से साइकिल और धमकी भरा लेटर मिला है। आसपास की दुकानों और हरिसोना धर्मशाला के सीसीटीवी फुटेज देखकर साक्ष्य जुटाए।
SHO ने बताया- CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि बच्चा (शिवम) एक टैक्सी में स्वेच्छा से बैठा। उसके साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं हुई। टैक्सी ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि बच्चा बांदीकुई स्टेशन पर उतर गया था।
3. बांदीकुई में आइसक्रीम खाता दिखा
बांदीकुई एक टीम भेजी गई, जहां पर वह CCTV में स्टेशन के बाहर आइसक्रीम खाता हुआ नजर आया। इसके बाद स्टेशन पर तलाश किया, वह नहीं मिला। अब पुलिस यह मालूम करने का प्रयास कर रही है कि वह कौनसी ट्रेन से कहां गया है?



