best news portal development company in india

जयपुर में 51 दुकानों पर खाने का सामान खराब मिला:अनसेफ और सबस्टैंडर्ड पाए जाने पर जयपुर सीएमएचओ ने की कार्रवाई

SHARE:

जयपुर सीएमएचओ की फूड सेफ्टी टीम ने कुछ समय पहले जयपुर शहर में अलग-अलग फर्मों (मिष्ठान दुकान, रेस्टोरेंट, बेकरी इत्यादि) के यहां से फूड के सैंपल लिए थे। जो अनसेफ और सबस्टैंडर्ड मिले हैं। इन रिपोर्ट के बाद सीएमएचओ की टीम ने 51 फर्मों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयपुर के यहां चालान पेश किया है।

सीएमएचओ जयपुर फर्स्ट डॉ. रवि शेखावत ने बताया- जिन 51 फर्मों के खिलाफ पेश किए चालान गणगौरी बाजार स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के यहां से लिए काली मिर्च, न्यू लाल जनरल एण्ड किराना स्टोर जयसिंहपुरा खोर के यहां से लाल मिर्च पाउडर, न्यू कौशर स्वीट्स हसनपुरा के यहां से गुलाब जामुन, कीर्ति एन्टरप्राईजेज शास्त्री नगर के यहां से धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर जांच में अनसेफ और सबस्टैंडर्ड मिले हैं।

इसी तरह गणेश ट्रेडिंग कम्पनी शास्त्री नगर के यहां धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, आदर्श नमकीन भण्डार राजापार्क के मेरी नेशन ग्रेवी, आर.एन. हॉस्पिटेलिटी सर्विस जयपुर के यहां वेजिटेबल सॉस, द फोनिक्स ट्रेड विजन प्रा.लि. वीकेआई जयपुर के यहां क्यूमिन पाउडर, होटल हाईवे किंग विराटनगर कोटपुतली के यहां ग्रेवी, वीनस इंडियन ढाबा, कंवर नगर के यहां ग्रेवी, काला नमकीन उद्योग जयपुर के यहां तेल और नमकीन, श्री किशन दूध भण्डार करतारपुरा के यहां मावा, जोधपुर डेयरी बूथ सी-स्कीम जयपुर के यहां आईसक्रीम जांच में अनसेफ और सबस्टैंडर्ड मिली है।

इनके यहां भी मिला अनसेफ और सबस्टैंडर्ड सामान

  • श्री गणपति देशी घी भण्डार, सुभाष चौक जयपुर के यहां घी
  • भूरामल भागीरथ अजमेर रोड के यहां बादाम कतरन
  • शुद्ध देशी घी भण्डार झोटवाडा के यहां घी
  • श्री महालक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी सूरजपोल मंडी के यहां तेल
  • श्री कृष्णा स्वीट एण्ड बेकर्स वैशाली नगर का मूँग लडडू
  • गोपी क्वालिटी स्वीटस राजापार्क के यहां मावा
  • श्री बालाजी मावा दूध भण्डार सिरसी रोड के यहां मावा
  • रॉयल स्वीटस शास्त्री नगर के यहां मावा
  • राधिका ट्रेडर्स वैशाली नगर के यहां आईसकीम
  • कृष्णा मार्केटिंग सूरजपोल मंडी के यहां मूंगफली तेल
  • श्री राम मिल्क फूड डेयरी इण्डस्टीज झोटवाडा के घी
  • एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड झोटवाडा के यहां घी
  • लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी कालवाड़ रोड़ का तेल
  • रामप्रसाद रामगोपाल सूरजपोल मंडी के यहां घी
  • शंकर नमकीन भण्डार राजापार्क के यहां लाल मिर्च पाउडर
  • श्री लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार कालवाड़ रोड के यहां मावा
  • रामप्रसाद रामगोपाल सूरजपोल मंडी के यहां घी
  • ओम प्रकाश आकाश कुमार चांदपोल बाजार के यहां घी
  • माहेश्वरी स्टोर चांदपोल बाजार के यहां घी
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई