कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना के लिए प्रमुख शासन सचिव बृजेंद्र जैन ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय वर्षों के संघर्ष और लगातार मांग के बाद लिया गया है। स्थानीय बार एसोसिएशन ने पटाखे चलाकर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
इस निर्णय से कोटपूतली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। अब उन्हें छोटे-मोटे मामलों के लिए जयपुर या अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों का समय और पैसा बचेगा। बार एसोसिएशन ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया है।
उनका कहना है कि यह सिर्फ वकीलों की नहीं, बल्कि आम जनता की भी जीत है। एसोसिएशन ने इस मांग को लेकर कई बार आंदोलन किए। ज्ञापन दिए और विभिन्न मंचों से न्यायिक सुविधा की आवश्यकता को उठाया।
बार एसोसिएशन और शहरवासियों ने मुख्यमंत्री और विधि विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। इस फैसले से न्यायिक व्यवस्था मजबूत होगी। चरणबद्ध आंदोलनों के जरिए सरकार का ध्यान इस ओर खींचा गया और अब संघर्षरत अधिवक्ताओं व सामाजिक संगठनों की मेहनत रंग लाई है।
