best news portal development company in india

जयपुर के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग:गली पतली होने कारण दमकल का पाइप आग तक नहीं पहुंचा, सारा सामान जला

SHARE:

जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में आज सुबह गणगौरी बाजार में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगई। सुबह एकाएक दुकान से धुआं आने पर लोगों ने दुकान मालिक को फोन कर सूचना दी और दमकल को मौके पर बुलाया। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दुकान के अंदर से आग की लपटे बाहर निकल कर आने लगी।

स्थानीय निवासी पूरण मीणा ने बताया कि वह नाहरगढ़ किले रोड पर रहते हैं। सुबह परिवार के साथ गोविंद देव मंदिर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गणगौरी बाजार से निकलने के दौरान कॉलोनी में एक दुकान से धुआं निकलते देखा। जिस पर गाड़ी रोकी और दमकल को दुकान में आग लगने की सूचना दी। स्थानीय लोगों को भी दुकान में आग की सूचना दी। इसके बाद दुकान के छत पर रहने वालों को घर से बाहर निकाला।

सुबह करीब 10 बजे दुकान में आग लगी। इसके बाद दमकल को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लगा। इस दौरान जो दमकल मौके पर पहुंची। पाइप छोटा होने के कारण वह आग तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद दूसरी दमकल को मौके पर बुलाया गया। गली पतली होने कारण दमकल को मौके पर पहुंचने में समय लगा।

प्लास्टिक के उपकरण रखे थे दुकान में

प्लास्टिक के बने हुए उपकरण जैसे जार, जग, कुर्सी, टेबल, बर्तन, मग, बाल्टी सभी जल कर पिघल गए। आग को कंट्रोल करने में दमकल को भी बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग को कंट्रोल करने के लिए दमकल को फॉम का इस्तेमाल करना पड़ा जिस से आग कंट्रोल हो सकी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई