best news portal development company in india

राजस्थान के कांग्रेस नेता का पूर्व PA निकला पाकिस्तानी जासूस:आरोपी सरकारी कर्मचारी; पाक अधिकारी दानिश, यूट्यूबर ज्योति के संपर्क में था

SHARE:

राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में सरकारी कर्मचारी शकूर खान को देर रात गिरफ्तार किया है। शकूर को 5 दिन पहले (28 मई) को इंटेलिजेंस और अन्य जांच एजेंसियों ने डिटेन किया था।

शकूर 2008 में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सालेह मोहम्मद के निजी सहायक (PA) के तौर पर भी काम कर चुका है। उस वक्त सालेह मोहम्मद पोकरण से विधायक थे।

पूछताछ में सामने आया कि शकूर भी हरियाणा की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की तरह भारत में पाकिस्तान के हाई कमीशन के अफसर रहे एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में था। शकूर पाकिस्तान एंबेसी में सोहेल कमर से भी मिलता था।

शकूर अभी जैसलमेर में जिला रोजगार कार्यालय में क्लर्क है। उसे आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 10 जून तक रिमांड पर सौंप दिया।

डीआईजी सीआईडी सीबी (सुरक्षा) विष्णुकांत गुप्ता ने बताया- शकूर खान की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर नजर रखी हुई थी।

डीआईजी विष्णुकांत गुप्ता ने बताया-

QuoteImage

शकूर ने इन लोगों से कई बार पाकिस्तान एंबेसी में जाकर मुलाकात की थी। शकूर दानिश की मदद से कई बार वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। शकूर खान आईएसआई के 13 लोगों से वॉट्सऐप के जरिए संपर्क में था। वॉट्सऐप पर सेना के मूवमेंट के बारे में जानकारी देता था। कुछ अन्य लोगों को भी पाकिस्तान भेज चुका है।

QuoteImage

कई लोगों के नाम बताए जासूसी का आरोपी शकूर खान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव का रहने वाला है। यहां रहते हुए उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है। पूछताछ में शकूर ने कई नाम जांच एजेंसी को बताए हैं।

शकूर खान का यह फोटो करीब 10-12 साल पुराना है।
शकूर खान का यह फोटो करीब 10-12 साल पुराना है।

पाकिस्तान यात्रा ने बढ़ाया था शक जानकारी के मुताबिक शकूर खान कुछ समय पहले बिना विभागीय अनुमति के पाकिस्तान गया था। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी थीं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए थीं।

शकूर की इस संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया था। शकूर के सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना सूचना दिए पाकिस्तान यात्रा करने पर उससे पूछताछ की जा रही थी।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी शकूर खान को कोर्ट में पेश करती सीआईडीसीबी।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी शकूर खान को कोर्ट में पेश करती सीआईडीसीबी।
जासूसी करने के आरोपी शकूर खान की पेशी के दौरान वकीलों ने नारेबाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जासूसी करने के आरोपी शकूर खान की पेशी के दौरान वकीलों ने नारेबाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

7 बार पाकिस्तान जा चुका शकूर खान 2013 तक सालेह मोहम्मद का पीए रहने के बाद शकूर खान जिला रोजगार कार्यालय में बतौर क्लर्क जॉइन कर चुका था। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, शकूर खान पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की 7 बार यात्रा कर चुका है।

शकूर खान की पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहीमयार खान, सक्खर और घोटकी आदि क्षेत्रों में नजदीकी रिश्तेदारी है। पूछताछ में खुफिया एजेंसियों को उसके मोबाइल में पाकिस्तान के कई अनजान नंबर मिले हैं। इनके बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई