चौमूं में NH-52 पर भोजलावा कट के पास कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान भोंमाका की ढाणी, चौमूं निवासी राजेंद्र यादव (40) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल राजेंद्र को चौमूं के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
व्यक्ति के परिवार ने पुलिस थाने में कार ड्राइवर के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। निजी व्यवसाय करने वाले राजेंद्र की दो बेटियां हैं। घटना के बाद से उनकी पत्नी और बेटियां शोक में डूबी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी।
