best news portal development company in india

कोटा में सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग की मौत, बचने के लिए दुकान की सीढ़ियों पर चढ़े, सांड गिराते हुए निकल गया

SHARE:

कोटा में दो सांडों की लड़ाई में 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। सांड गली में खड़ी एक कार के पास लड़ रहे थे। बचने के लिए बुजुर्ग दुकान की सीढ़ियों पर चढ़े। इस दौरान एक सांड ने बुजुर्ग को गिरा दिया। हादसा सुभाष नगर इलाके का शनिवार दोपहर का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

हादसा जिस गली का है, उसी में बुजुर्ग देवकरण गुर्जर का घर है। बुजुर्ग गली में टल रहे थे। इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए आए। बचने के लिए बुजुर्ग वहां स्थित दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ गए। इस बीच एक सांड भी दुकान की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ता है और बुजुर्ग को टक्कर मारकर गिरा देता है। इसके बाद एक युवक सांड को भगाकर बुजुर्ग को संभालता है।

पड़ोसी राकेश नायक ने बताया- चीख सुनकर उनके परिवार वाले बाहर आए तो वे दुकान के बाहर पड़े थे। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान रविवार रात को मौत हो गई। बुजुर्ग के दो बेटे मुकुट गोचर और ब्रह्मानंद हैं। दोनों प्राइवेट जॉब करते हैं।

अब देखिए हादसे की फोटोज…

गली में बुजुर्ग देवकरण गुर्जर टहलते हुए।
गली में बुजुर्ग देवकरण गुर्जर टहलते हुए।
सांडों को लड़ता देख बुजुर्ग बचने की कोशिश करता हुआ।
सांडों को लड़ता देख बुजुर्ग बचने की कोशिश करता हुआ।
बुजुर्ग दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ जाता है।
बुजुर्ग दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ जाता है।
लड़ते हुए एक सांड सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ बुजुर्ग को कुचलते हुए निकल जाता है।
लड़ते हुए एक सांड सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ बुजुर्ग को कुचलते हुए निकल जाता है।
बुजुर्ग दर्द से कहराते हुए वहां फर्श पर गिर जाता है।
बुजुर्ग दर्द से कहराते हुए वहां फर्श पर गिर जाता है।
एक युवक मौके पर पहुंचता है और बुजुर्ग को संभालता है।
एक युवक मौके पर पहुंचता है और बुजुर्ग को संभालता है।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई