best news portal development company in india

जयपुर में तैयार हुई शॉर्ट फिल्म ‘एक कॉल की दूरी’:सड़क सुरक्षा और इंसानियत का संदेश देगी कहानी, ज्योत्सना कौशिक ने किया निर्देशन

SHARE:

सड़क सुरक्षा और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘एक कॉल की दूरी’ की शूटिंग हाल ही में जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में संपन्न हुई। फिल्म के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि एक हेलमेट, एक इमरजेंसी नंबर और थोड़ी-सी इंसानियत किसी की जान बचा सकती है।

फिल्म की लेखिका और निर्देशिका ज्योत्सना कौशिक ने बताया- यह फिल्म आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को समझाने के साथ-साथ आम लोगों को तमाशबीन नहीं, मददगार बनने का आह्वान करती है।

फिल्म के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि एक हेलमेट, एक इमरजेंसी नंबर और थोड़ी-सी इंसानियत किसी की जान बचा सकती है।
फिल्म के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि एक हेलमेट, एक इमरजेंसी नंबर और थोड़ी-सी इंसानियत किसी की जान बचा सकती है।

फिल्म की कहानी आदित्य नामक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बिना हेलमेट के तेज गति से बाइक चलाता है। एक दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है। दुर्घटना के बाद उसके चारों ओर जुटे लोग उसकी मदद करने की बजाय वीडियो बनाने लगते है। जेब से सामान चुरा लेते हैं। इसी बीच एक सज्जन व्यक्ति 108 नंबर पर कॉल कर न केवल उसे अस्पताल पहुंचाता है, बल्कि खून देकर उसकी जान भी बचाता है और उसके माता-पिता को सूचना देता है। फिल्म का मूल उद्देश्य व्यावसायिक लाभ नहीं, बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।

फिल्म का मूल उद्देश्य व्यावसायिक लाभ नहीं, बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।
फिल्म का मूल उद्देश्य व्यावसायिक लाभ नहीं, बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।

फिल्म निर्माण टीम में के3 फिल्म प्रोजेक्ट के प्रमुख सुनील कौशिक, सह-निर्देशक एवं डीओपी हर्ष, प्रोड्यूसर दीपक सोनी और जितेंद्र लाटा और सहयोग डॉ. जयश्री सक्सेना (आर.एम. हॉस्पिटल) का रहा।

मुख्य कलाकारों में जितेंद्र लाटा, मीना सोनी, ऋषभ साहू, राहुल शर्मा, पवन शर्मा, वाग्या गुप्ता, विपिन, कुशल राही, दीपक सोनी, जावेद खान, अनन शर्मा, लोकेश शर्मा, आरव शर्मा, मीनाक्षी महर्षि, प्रिंस, युवराज यादव और अजय नागर शामिल रहे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई