राजस्थान में भू-जल स्तर को बढ़ाने और जल संरक्षण के उद्देश्य के लिए गुरुवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की शुरुआत होगी। सीएम भजनलाल शर्मा रामगढ़ बांध (जमवारामगढ़) पर मोरी के निकट गोपालगढ़ गांव में श्रमदान करके अभियान का शुभारंभ करेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के मौके पर शुरू होने वाला अभियान 20 जून तक चलेगा। अभियान के तहत प्रदेश के जल स्रोतों, नदियों, जलधाराओं एवं तालाबों पर जल पूजन, कलश यात्रा, जागरूकता कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान, जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण और नई संरचनाओं के शिलान्यास जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में आयोजित पर्यावरण संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण और स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

चुनरी महोत्सव और दीपदान में भी सीएम रहेंगे मौजूद
वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत सुबह 8 बजे सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर के रामगढ़ बांध (जमवारामगढ़) पर मोरी के निकट गोपालगढ़ गांव में श्रमदान करेंगे तथा अमृतम जलम अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
दोपहर में मुख्यमंत्री बूंदी के गोहाटा पहुंचकर रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना) के अंतर्गत निर्मित होने वाले एक्वाडक्ट का निरीक्षण करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री केशोरायपाटन (बूंदी) में चंबल घाट कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जहां वे पूजन (गंगा लहरी), चुनरी महोत्सव तथा कलश यात्रा में शिरकत करेंगे।
शाम को मुख्यमंत्री भरतपुर पहुंचेंगे। जहां वे गंगा मंदिर में विशेष पूजा एवं महाभोग, कलश यात्रा, प्रसाद एवं गंगाजल वितरण तथा तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। इसके बाद मुख्यमंत्री मंशा माता मन्दिर के पास सुजानगंगा में दीपदान भी करेंगे।
जयपुर में 1 हजार 778 कार्यों का लोकार्पण अभियान के अवसर पर जयपुर जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, वन विभाग, जल संसाधन एवं अन्य विभागों के 56.49 करोड़ की लागत के 1,778 कार्यों का लोकार्पण एवं अवलोकन किया जाएगा।
शहरी क्षेत्र में गलता तीर्थ, जग्गा की बावडी, खनिया की बावड़ी एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर श्रमदान, पौधारोपण तथा साफ सफाई का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों के करीब 99 करोड़ के कुल 1 हजार 949 कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया जाएगा। अभियान के तहत 1 हजार 500 राजस्व गांवों में पौधारोपण के कार्य भी किया जाएंगे।
