सीकर में तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे ईंट-भट्टा मालिक को उड़ा दिया। हवा में करीब 12 फीट तक उछले पीड़ित की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई।
हादसा 31 मई की शाम को नीमकाथाना इलाके में हुआ। चला गांव में हुई टक्कर का वीडियो बोलेरो के आगे चल रही कार के रियर कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जो मंगलवार को सामने आया है।
घर के पास ही दम तोड़ा
सदर थाना प्रभारी राजेश डूडी ने बताया कि सुभाष जोशी (62) शनिवार को दूध लेने के लिए रोड क्रॉस कर दूसरी तरफ के मकान में गए थे। वहां से लौटने के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया।
आरोपी ड्राइवर उन्हें टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। सुभाष जोशी को मौके पर मौजूद लोगों ने नीमकाथाना के कपिल हॉस्पिटल में पहुंचाया।
जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा चला से चौकड़ी जाने वाली ग्रामीण सड़क पर हुआ।

कार के कैमरे के कारण हुई पहचान
सुभाष जोशी के बेटे ने ड्राइवर के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करने की रिपोर्ट दी है। सामने आए वीडियो के आधार पर पुलिस ने गाड़ी की पहचान की है।
इसमें सामने आया है कि बोलेरो ने लगभग तीन गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे पैदल चल रहे सुभाष को सीधी टक्कर मारी थी।
वे सिर के बल जमीन पर गिरते हुए दिख रहे हैं। हादसे के बाद बोलेरो को ड्राइवर ने एक बार धीमा किया, लेकिन ड्राइवर बिना रुके मौके से फरार हो गया।
एएसपी रोशन मीणा ने बताया कि सदर थाना सीआई राजेश डूडी के नेतृत्व में ड्राइवर को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने जाजोद की तिवाडी की ढाणी निवासी गाड़ी ड्राइवर बहादुर सिंह मिठारव डिटेन कर लिया है साथ ही गाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
