best news portal development company in india

सीकर में ऑनलाइन गेमिंग एप लोटस का काउंटर पकड़ा:4 आरोपी गिरफ्तार, 2 लैपटॉप-1 दर्जन मोबाइल सहित अन्य डिवाइस बरामद

SHARE:

सीकर साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन गेमिंग एप ‘लोटस’ के अवैध काउंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

साइबर पुलिस थाना की सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी के अनुसार, 2 जून को एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस से प्राप्त सूचना के आधार पर यूनिक अनमोल रेजीडेंसी, नवलगढ़ रोड स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की गई। यहां से पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया, जो लोटस एप के माध्यम से क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों पर सट्टेबाजी करवा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम सिंह जाट (25), विक्रम जाट (23), अनिल जाट (22) और अंकित कुमावत (21) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटॉप, एक टैबलेट, 11 एटीएम और डेबिट कार्ड, पांच बैंक पासबुक, तीन चेकबुक और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के IPL सीजन के दौरान सीकर साइबर पुलिस की कार्रवाई बेहद सीमित रही। पूरे सीजन में केवल 3-4 कार्रवाइयां की गईं, जिनमें विभिन्न गेमिंग एप के काउंटर पकड़े गए। हालांकि, किसी भी मामले में पुलिस मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच सकी है। साइबर ठगी के कई मामलों में आरोपी अभी भी फरार हैं।

इस सफल कार्रवाई में कांस्टेबल लक्ष्मण, विजयपाल, भागीरथ और दिलावर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई