भीलवाड़ा में बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहा है। अभियान के तहत आज प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक एक्टिवा चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एक चोर और एक नाबालिग को डिटेन किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी हुई एक्टिवा एक अन्य एक्टिवा और सात बाइक बरामद की हैं।
प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में टू व्हीलर चोरी की वारदात पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चले जा रहे हैं। एक एक्टिवा चोरी के मामले में एक चोर और एक नाबालिग को डिटेन किया है।
यह था मामला
संजय कॉलोनी में रहने वाले प्रहलाद राय पिता चांदमल गट्टयानी ने एक रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि गांधीनगर पुर रोड शिव कॉम्प्लेक्स के बाहर उन्होंने शाम 7 बजे अपना एक्टिवा खड़ी की थी और ऑफिस में किसी काम से गए थे, जब वो 15 मिनट बाद वापस लौट कर आए तो एक्टिवा नहीं थी, इसको लेकर थाने में एक रिपोर्ट दी गई, जिसकी सर्च के लिए एक टीम का गठन किया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तैयार किया रूट चार्ट
टीम ने आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक रूट चार्ट तैयार किया और लगातार लोकल पुलिसिंग और इनपुट के बाद आरोपी राधेश्याम को नामजद कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में इसने अपने साथ एक नाबालिग के भी वारदात में शामिल होना बताया, जिसे निरुद्ध किया गया। पुलिस ने इसके पास से चोरी की सात बाइक और दो एक्टिवा कुल 9 टू व्हीलर बरामद किए हैं, इससे डिटेल इन्वेस्टिगेशन जारी है I
ये थे टीम में शामिल
चोरी की वारदात का खुलासा करने में गठित टीम में प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, मुकेश सैनी, कुलदीप सिंह, टिंकू मीणा ओर पुखराज शामिल रहे।
