best news portal development company in india

सेक्स एक्सटॉर्शन केस में फरार आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार:कोटा में हत्या की कोशिश के बाद जयपुर में काट रहा था फरारी, 14 केस दर्ज

SHARE:

सेक्स एक्सटॉर्शन मामले में वांछित आरोपी को प्रताप नगर थाना पुलिस ने बुधवार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोहेल खान उर्फ गोलू झालावाड़ का रहने वाला है। पुलिस ने इसके कब्जे से देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।

सीआई प्रताप नगर मनोज कुमार ने बताया- थाना स्पेशल टीम के हेड कॉन्स्टेबल अविनाश यादव, शंकर और गणेश को सूचना मिली थी आरोपी गोदावरी अपार्टमेंट के पास छिपा हुआ है। इस पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली। आरोपी के पास अवैध हथियार मिला। आरोपी सोहेल खान आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ पूर्व में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल में यह कोटा के अनंतपुरा थाने में दर्ज 307 के मामले में फरार चल रहा था। साथ ही प्रताप नगर थाने में सेक्स एक्सटॉर्शन मामले में भी वांछित था। आरोपी से हथियार लाने और अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

हथियार के साथ इस तरह से पकड़ा गया बदमाश

मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। गोदावरी अपार्टमेंट के पास पहुंची तो बताया एक शख्स पैदल जाता हुआ दिखाई दिया। इसे पुलिस टीम ने घेरकर डिटेन किया। युवक की तलाशी ली गई तो आरोपी ने पेन्ट में कमर पर एक अवैध देशी पिस्टल लगा रखी थी। इसे अपने कब्जे में लिया। इसे अनलॉड किया तो दो जिन्दा कारतूस भी मिले। इसे अवैध हथियार के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर आरोपी को थाने लेकर आए और हथियार के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी सोहेल खान उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

सोहेल खान उर्फ गोलू (19) पुत्र फिरोज खान आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ कोटा में कही प्रकरण दर्ज हैं, धारा 307 में पुलिस थाना अन्नतपुरा कोटा शहर में फरार चल रहा है। प्रताप नगर थाने में आरोपी के खिलाफ सेक्स एक्सटोर्शन का मामला चल रहा हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई