best news portal development company in india

जयपुर में किडनैप कर युवक से लूट:रास्ता पूछने के बहाने कार में डाला, कॉल कर मांगी 1 लाख की फिरौती

SHARE:

जयपुर में किडनैप कर एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। रास्ता पूछने के बहाने युवक को रोक बदमाश कार में पटक ले गए। कॉल कर एक लाख रुपए की फिरौती मांगने के साथ मारपीट कर रुपए लूट लिए। सांगानेर सदर थाना पुलिस कार सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया- लूट की वारदात सांगानेर सदर के कृष्ण नगर निवासी मोहम्मद अंसार (35) के साथ हुई। रात करीब 10:30 बजे वह अमन सर्किल के पास से जा रहा था। इसी दौरान कार सवार एक व्यक्ति ने उसे रोका। पूछने पर उसने गोनेर जाने का रास्ता बता दिया। उसके बाद दो लड़के ओर उतरकर आए। तीनों ने मिलकर मारपीट कर उसे कार में डाल लिया।

किडनैप कर चलती कार में मारपीट कर परिचित को कॉल लगवाया। उसे छोड़ने की एवज में 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मारपीट कर बदमाशों ने जेब में रखे 6500 रुपए छीन लिए। ऑनलाइन ऐप के जरिए पेट्रोल पम्प पर 9 हजार रुपए का कार में पैट्रोल डलवाया। रुपए नहीं मिलने पर उसको रोड किनारे पटककर फरार हो गए। सांगानेर सदर थाना पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई