जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से लूटे गए 14 मोबाइल फोन, 2 टेबलेट, 1 लैपटॉप और एक एलईडी को रिकवर किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश नशे के आदी हैं। नशा और शोक पूरा करने के लिए ये लोग वारदात किया करते थे। बदमाश लूटे के सामान को अलग-अलग जिलों में बेच कर जो पैसा मिलता उस से अपने शौक पूरा किया करते थे।
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया- जिले में हो रही स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने व स्नैचिंग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी बाबत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी थानाधिकारियों को आदेश दिए। इस पर संजय सर्किल थाना पुलिस ने क्षेत्र से 31 मई की शाम को पुलिस लाइन के पास स्टेशन रोड पर पैदल जा रहे एक राहगीर से स्कूटी सवार दो लड़कों द्वारा मोबाइल पर बात करते समय मोबाइल छीन लेने के मामले में कार्यवाही करते हुए पीड़ित द्वारा बताये गए हुलिये के आधार पर जांच करना शुरू किया। इस पर मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
इन्हें किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस टीम ने अरबाज (23) पुत्र शब्बीर और आशिक उर्फ आसिफ उर्फ मुन्ना (25) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए मोबाइल और अन्य उपकरण रिकवर किए। दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं।
