best news portal development company in india

शराब गोदाम में आगजनी और फायरिंग का मामला:रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त

SHARE:

कोटपूतली पुलिस ने शराब गोदाम पर आगजनी और फायरिंग की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 24-25 मई की मध्य रात्रि को खरखड़ी मोड़ पर हुई थी।

एसएचओ राजेश शर्मा के अनुसार, 24 मई की रात को शराब गोदाम में कर्मचारी रंगलाल सो रहा था। इसी दौरान गोपालपुरा निवासी नाजिम, धन्ना समेत 3-4 लोग वहां पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी।

रंगलाल द्वारा मना करने पर आरोपियों ने गोदाम में आग लगा दी। इस घटना में रंगलाल का चेहरा झुलस गया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। हमलावर पैसे तैयार रखने की धमकी देकर चले गए।

इससे पहले भी आरोपी वॉट्सऐप कॉल के जरिए रंगदारी की मांग कर रहे थे। रात में आरोपी बोलेरो गाड़ी से आए और 2-3 राउंड फायरिंग की। उन्होंने पुलिस को सूचना देने पर गंभीर परिणाम की धमकी भी दी।

पुलिस ने गोपालपुरा के घनश्याम उर्फ धन्ना (23) और जयसिंहपुरा के नवीन (29) को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ जारी है। वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी जब्त कर ली गई हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई