best news portal development company in india

बर्थ-डे पार्टी में जानलेवा हमला, पांच गिरफ्तार:समुदाय विशेष के हैं आरोपी, अन्य आरोपी फरार

SHARE:

अजमेर की गंज थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम की मदद से बर्थ डे पार्टी में हमला कर हत्या की कोशिश करने के आरोप में समुदाय विशेष के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार हो गए थे। पुलिस आरोपितों से वारदात के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

एसपी वंदिता राणा ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों में गली नं. 4 दरगाह संपर्क सड़क नागफणी निवासी बदरूदीन कुरैशी (39) पुत्र फकरूदीन कुरैशी, उसका भाई सदरूद्दीन कुरैशी व संपर्क सड़क गली 9 मदरसे के पीछे लौंगिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल (38) पुत्र मोहम्मद इशाक, ताराशाह नगर नई सड़क निवासी गुलाम नबी (20) पुत्र मोहम्मद रमजान और शेख तौहित (21) पुत्र शेख मुमताज है। पुलिस टीम हमले में शामिल उनके अन्य साथियों के विषय में पूछताछ कर रही है और छापेमारी कर रही है।

नई सड़क रोड गंज निवासी प्रिंस चौहान पुत्र रामचन्द्र ने गत 3 जून को गंज थाने में रिपोर्ट दी थी कि 2 जून की रात्रि 10.30 बजे उसके छोटे भाई की जन्मदिन पार्टी चल रही थी। उस दौरान आरोपी बदरूदीन कुरैशी, सदरूद्दीन कुरैशी, मोहम्मद इकबाल, गुलाम नबी, शेख तौहित व अन्य ने एक राय होकर व हथियारों से लैस होकर प्राणघातक हमला कर दिया। उस दौरान उससे व उसके साथियों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकद‌मा दर्ज किया था। सीआई महावीर सिंह राठौड़ व पुलिस टीम ने जब आरोपियों की तलाश की टीम तो वह घर से फरार हो गए। ऐसे में जिला स्पेशल टीम व साइबर सेल की मदद से एक-एक कर 5 आरोपितों को दबोच लिया गया।

ये थी टीम

पुलिस टीम में सीआई राठौड़, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, हैड कांस्टेबल लालसिंह, प्रभात कुमार, कांस्टेबल सुमेर कुमार, प्रदीप सिंह, सुभाष, राजेश, रामचन्द्र, पंकज व चेनाराम और जिला स्पेशल टीम के प्रभारी शंकर सिंह रावत, हैड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल रामनिवास, जितेन्द्र, गजेन्द्र, मुकेश टाण्डी व मनोज सिंह एवं साइबर सैल के हैड कांस्टेबल मुकेश व कांस्टेबल सुरेश को शामिल किया गया था।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई