जयपुर क्राइम ब्रांच ने 1.06 करोड़ रुपए कीमत की स्मैक पकड़ी है। पकड़ा गया तस्कर झालावाड़ से स्मैक तस्करी कर लाता था। इसके रुपए ई-मित्र से जमा करवाता था। खोह नागोरियान थाना पुलिस गिरफ्तार स्मैक तस्कर से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया- स्मैक तस्करी में आरोपी रामरूप माली (39) निवासी बामणवास सवाई माधोपुर को अरेस्ट किया गया है। जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि स्मैक की सप्लाई लेकर एक तस्कर जयपुर आया हुआ है। खोह नागोरियान इलाके में स्मैक की सप्लाई देने जाने का सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने घेराबंदी की। दबिश देकर आरोपी तस्कर को धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास स्मैक मिली।
530 ग्राम स्मैक जब्त की
पुलिस ने आरोपी तस्कर रामरूप माली को अरेस्ट कर उसके कब्जे से मिली 530 ग्राम स्मैक जब्त की। पकड़ी गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 6 लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपी ने बताया- वह पिछले करीब 3 महीने से स्मैक की तस्करी कर रहा है। एक महीने में दो बार स्मैक की सप्लाई लेकर जयपुर के स्मैक तस्कर अशोक उर्फ टेल्या सांसी, विक्की सांसी और पिंटू सांसी को देता है।
झालावाड़ के अकलेरा निवासी सानू खां से स्मैक खरीदकर लात है। स्मैक का पैसा ई-मित्र के जरिए झालावाड़ के नशा तस्कर सानू खां को भेजता है। स्मैक तस्करी से मिलने वाले पैसे से शौक-मौज करता है।
