best news portal development company in india

जयपुर में पत्नी से परेशान पति ने किया सुसाइड:प्रेमी को रुपए भेजने के लिए परेशान करती थी, महिला और उसके बॉयफ्रेंड को जेल भेजा

SHARE:

जयपुर में पति के सुसाइड मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है। आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के साथ मारपीट करती थी। रुपए के लिए टॉर्चर करती थी। कालवाड़पुलिस ने गिरफ्तार पत्नी और उसके प्रेमी को आज कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया है।

एसएचओ कविता शर्मा ने बताया- मां वैष्णो देवी कॉलोनी हाथोज निवासी प्रकाश शर्मा ने 13 अगस्त 2024 को जहर खाकर सुसाइड किया था। 6 जून 2025 को युवक की पत्नी चंचल शर्मा निवासी श्रीमाधोपुर सीकर और उसके प्रेमी राकेश सैनी निवासी वैद्यजी का चौराहा करधनी को अरेस्ट किया था।

पति की सैलरी प्रेमी के खाते में जमा करा देती थी जांच में सामने आया कि साल 2017 में प्रकाश की शादी चंचल शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों परिवार से अलग वैद्यजी का चौराहा पर रहने लगे। कुछ ही दिनों में वहां रहने वाले राकेश सैनी से चंचल शर्मा की नजदीकियां बढ़ गई। प्रकाश की गैरमौजूदगी में राकेश घर आने-जाने लगा। महिला को अपने साथ घूमने ले जाने लगा। प्रकाश के विरोध करने पर प्रेमी राकेश के साथ मिलकर पत्नी चंचल मारपीट करती। पति प्रकाश की सैलरी भी प्रेमी राकेश के अकाउंट में ट्रांसफर कर देती थी।

3 लाख रुपए प्रेमी को देने का दबाव बना रही थी 13 अगस्त 2024 को चंचल पति प्रकाश के साथ पीहर आई थी। पति प्रकाश के बैंक अकाउंट से प्रेमी राकेश को 36 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। इसके साथ ही पति प्रकाश पर 3 लाख रुपए प्रेमी राकेश के अकाउंट में डालने का दबाव बनाने लगी थी। प्रेमी के साथ मिलकर रुपए देने के लिए टॉर्चर कर रही थी।

राकेश प्रकाश की गैर मौजूदगी में महिला से मिलने घर जाता था।
राकेश प्रकाश की गैर मौजूदगी में महिला से मिलने घर जाता था।

मृतक की मां ने केस दर्ज करवाया परेशान होकर प्रकाश ने जहर खा लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे चिरायु हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे मणिपाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टर्स ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कालवाड़ थाने में मृतक की मां ललिता देवी ने 3 जनवरी 2025 को प्रकाश की पत्नी चंचल और उसके प्रेमी राकेश सैनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस के मामले की जांच कर बयान दर्ज किए। बयानों में विरोधाभास और ऑनलाइन रुपए प्रेमी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर के सबूत मिले। पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में दोनों आरोपियों को शुक्रवार (6 जून) को दोपहर अरेस्ट कर लिया। इसके बाद आज कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई