अजमेर जिले के नसीराबाद में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। एक्सीडेंट में 65 साल की महिला और उसके 2 साल के दोहिते की मौत हो गई। मध्य प्रदेश निवासी परिवार सीकर खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था। हादसे में घायल हुए लोगों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है।
नसीराबाद सदर थाना पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी निवासी सोनू विश्वकर्मा सीकर से खाटू श्याम दर्शन कर अपने परिवार के साथ लौट रहा था। थाना क्षेत्र में मोतीपुरा के पास ओवरटेक के दौरान कार असंतुलित होकर पलट गई। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
जहां सोनू की सास गोकुलबाई(65) को मृत घोषित कर दिया जबकि सोनू का 2 साल के बेटे रिशान्त ने जेएलएन अस्पताल की आईसीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एक्सीडेंट में सोनू के पिता कुमेर सिंह विश्वकर्मा(54), मां भगवंताबाई(48), सोनू की पत्नी रजनी(32), पुत्र विश्वदीप(6), जख्मी हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर की जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया
