अजमेर| गढ़ी मालियान रोड ईंट भट्टा के निकट सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क को ठेकेदार ने वापस ही नहीं बनाया। यहां काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार आगे की तरफ खुदाई करने लग गया। सड़क की खुदाई के कारण गढ़ी मालियान रोड से नारीशाला, लोको व कैरिज वर्कशॉप, रेलवे अस्पताल, रामगंज सहित आस पास के क्षेत्रों में जाने वाले करीब 25 हजार से अधिक लोग परेशान हो रहे हैं। सड़क वाहन चलने से लगातार धंसती जा रही है। ठेकेदार ने सड़क अधूरी बनाकर छोड़ दी। यहां सड़क में कभी कार तो कभी मिनी ट्रक धंस रहा है। रविवार को भी कंकरीट से भरा एक मिनी ट्रक धंस गया। बारिश से यहां कीचड़ से फिसलन हो रही है।
