best news portal development company in india

पिकनिक मनाने गए मां-बेटी, भतीजा माही के पानी में डूबे:बच्चों को डूबता देख मां ने छलांग लगाई थी; चिल्लाता देख ग्रामीण भी बचाने कूदे; तीनों की मौत

SHARE:

माही डैम के बैक वाटर (डूब क्षेत्र) में हादसा हो गया। यहां घूमने आई मां-बेटी और भतीजा इसमें डूब गया। इनके साथ 2 बच्चे और थे जो पानी में नहीं उतरे। तीनों को डूबता देख उन्होंने शोर मचाया तो आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कूदकर बचाने की कोशिश की। लेकिन, तीनों को नहीं बचाया जा सका। ग्रामीणों ने ही तीनों के शव बाहर निकाले।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची। इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

मामला बांसवाड़ा के भूंगड़ा थाना इलाके का माही डैम के डूब क्षेत्र का सुबह 11:30 बजे का है।

भूंगड़ा थाना SHO रमेशचंद्र ने बताया- भूंगड़ा थाना इलाके में माही डैम का डूब क्षेत्र हैं। यहां सोमवार को डूबने से इंदिरा कॉलोनी निवासी मरजीना (30) पत्नी शाहरुख लखारा, अफसाना (9) पुत्री शाहरुख और भतीजा अल्फेज (9) पुत्र इमरान की मौत हो गई। वे यहां घूमने आए थे। इसी दौरान डूब गए। ग्रामीणों की सूचना पर यहां पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पहले ही शव निकाल लिए थे। तीनों के शव एमजी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेंगे।

तस्वीरों में समझिए घटना कैसे हुई?

ये है माही डैम से 28 किमी दूर स्थित, भूंगड़ा गांव में बांध का डूब क्षेत्र। अक्सर यहां ग्रामीण घूमने आते हैं। यही हादसा हुआ।
ये है माही डैम से 28 किमी दूर स्थित, भूंगड़ा गांव में बांध का डूब क्षेत्र। अक्सर यहां ग्रामीण घूमने आते हैं। यही हादसा हुआ।
जैसे ही ग्रामीणों ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो ग्रामीण यहां बचाने के दौड़ कर आए। माही के पानी में छलांग लगाई और रेस्क्यू करने की कोशिश की।
जैसे ही ग्रामीणों ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो ग्रामीण यहां बचाने के दौड़ कर आए। माही के पानी में छलांग लगाई और रेस्क्यू करने की कोशिश की।
आधे घंटे की कोशिश के बाद भी तीनों (मां-बेटी और भतीजे) को बचाया नहीं जा सका।
आधे घंटे की कोशिश के बाद भी तीनों (मां-बेटी और भतीजे) को बचाया नहीं जा सका।
तस्वीर MG अस्पताल की है। शव यहां पहुंचे तो परिजनों की रुलाई फूट पड़ी।
तस्वीर MG अस्पताल की है। शव यहां पहुंचे तो परिजनों की रुलाई फूट पड़ी।

5 लोग घूमने आए थे

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बांसवाड़ा की इंदिरा कॉलोनी निवासी मरजीना ईद पर अपने गांव भूंगड़ा गई थी। भूंगड़ा बांसवाड़ा से 28 किमी दूर है। ईद के बाद वह अपनी बेटी अफसाना और भतीजे अल्फेज के साथ माही डैम से दूर इसके डूब क्षेत्र में घूमने गए थे। इन तीनों के साथ 2 रिश्तेदार और थे।

भतीजे-बेटी को डूबता देख मां ने लगाई छलांग

परिजनों ने बताया- इस दौरान सबसे पहले अल्फेज पानी में उतरा था। उसे देख कर 9 साल की अफसाना भी पानी में उतर गई। थोड़ा आगे चलते ही दोनों बच्चे पानी में डूबने लगे। दोनों को डूबता देख मरजीना भी कूद गई। इसके बाद तीनों ही डूबने लगे तो किनारे पर खड़े रिश्तेदारों ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को सूचना दी।

सूचना पर ग्रामीण यहां पहुंचे और कूदकर तीनों को बचाने की कोशिश की। परिजनों ने बताया कि जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी। मरजीना का पति शाहरुख कुवैत में काम करता है। मरजीना अपने बच्ची के साथ बांसवाड़ा में ही रहती थी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई