झुंझुनूं में चलती रोडवेज बस से उतरते समय युवक नीचे गिर गया। बस का पिछला टायर युवक के दोनों पैरों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में 3 बहनों के इकलौते भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना नवलगढ़ में घूमचक्कर के पास रविवार शाम करीब 5ः30 बजे की है। हादसा स्थल के पास की मिठाई की दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक चलती रोडवेज बस से पीछे मुंह कर के उतर रहा था। सड़क से संपर्क होते ही युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गया। इसी दौरान बस का पीछे वाला टायर युवक के दोनों पैरों को कुचलता हुआ चला गया।
पहले इन 5 फोटोज में देखिए पूरा हादसा





इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत घटना के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने झुंझुनूं के वार्ड 34 निवासी समीर (23) पुत्र इमरान को तुरंत नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

किराना दुकान पर काम करता था परिजनों ने बताया कि समीर झुंझुनूं में किराना दुकान पर काम करता था। वो अपने ननिहाल नवलगढ़ जा रहा था। घूमचक्कर सर्किल के पास चलती बस से उतरने की कोशिश में ये हादसा हुआ। पुलिस ने पास के एक मिष्ठान भंडार के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
समीर अविवाहित था और 3 बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। हादसे की खबर सुनते ही अस्पताल में परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई।







