best news portal development company in india

उदयपुर में तीन भाई-बहन नदी में डूबे:मवेशी को लाने पानी में उतरे थे तीनों बच्चे, 12 घंटे बाद मिले शव

SHARE:

उदयपुर में सोम नदी में डूबने से दो बहन और एक भाई की मौत हो गई। तीनों भाई-बहन रविवार शाम करीब 6 बजे भैंस को तलाशते हुए नदी पर पहुंचे थे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गए।

परिजन और गांव वालों ने रातभर तीनों की तलाश की, लेकिन नहीं मिले। ग्रामीणों को आज सुबह तीनों के शव नदी में दिखाए दिए। घटना खेरवाड़ा थाना इलाके से करीब 15 किमी दूर लराठी गांव की है।

ASI दिग्विजय सिंह ने बताया- लराठी गांव निवासी निरमा मीणा (15), खुशबू मीणा (12) और कल्पेश मीणा (10) की मौत हुई है। निरमा 10वीं, खुशबू सातवीं और कल्पेश छठी क्लास में पढ़ता था। ग्रामीणों की सूचना पर आज सुबह 6:30 बजे नदी पर पहुंचकर शव निकाले।

सोम नदी से बच्चों के शव निकालते तैराक।
सोम नदी से बच्चों के शव निकालते तैराक।

भैंस की तलाश करते हुए नदी पर गए थे लराठी के सरपंच लालूराम ने बताया- बच्चों के पिता दिनेश मीणा की गांव में ही चाय की दुकान है। उनके पांच बच्चे थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। अब एक बेटा लालचंद ( 22) और बेटी रवीना (6) है।

सरपंच ने बताया- गांव के मवेशी सोम नदी के आसपास चरने के लिए जाते हैं। तीनों बच्चे रविवार शाम करीब 6 बजे अपनी भैंस को तलाश करते हुए नदी पर पहुंचे थे। तीनों को भैंस नदी के दूसरी तरफ दिखाई दी थी।

इस पर तीनों ने नदी में उतरकर किनारे-किनारे दूसरी तरफ जाने की कोशिश की। इस दौरान गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।

सरपंच ने बताया- स्थानीय प्रशासन से कई बार यहां पुल बनाने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। एक पुल है, लेकिन वह 2 किमी दूर है। ऐसे में लोगों को नाव या ट्यूब के सहारे नदी पार करके जाना पड़ता है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई