best news portal development company in india

उदयपुर के रिसॉर्ट में चल रहा था देह व्यापार:29 लोग गिरफ्तार; दिल्ली-एमपी समेत कई राज्यों से बुलाई गईं युवतियां

SHARE:

उदयपुर की सुखेर पुलिस ने बीती रात स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट में छापेमारी कर वेश्यावृत्ति के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 14 युवतियों समेत कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिसॉर्ट संचालक हर्षवर्धन सिंह और उसकी साथी नरगिस फरार हैं।

थानाधिकारी रविन्द्र चारण के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर रिसॉर्ट में भेजा गया। पुष्टि होने पर डिप्टी कैलाशचन्द्र के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कोटा और जयपुर से युवतियों को इवेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर बुलाते और फिर वेश्यावृत्ति में धकेल देते थे।

पकड़े गए आरोपियों में राजकोट के आशीष, अश्विन, कल्पेश चोटालिया, प्रवीण हिरानी, हर्षित अजमेरा, विपुल पिपलिया, मिहिर चौहान, नीलेश नकलानी, अर्जुन सिंह चौहान, भावनगर के दर्शन, आशीष जोशी, मुकेश, भारत धाबाई, थानगढ़ के नीतेश डोडिया और अहमदाबाद के मृणाल सोलंकी शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई