best news portal development company in india

जयपुर को मिलेगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बड़ा सहारा:18 रूट्स पर 740 से ज्यादा परमिट, 340 नई बसें और 400 टैम्पो-मैजिक चलाने की मंजूरी

SHARE:

जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूती देने के लिए आरटीओ प्रथम से जुड़ी बड़ी पहल सामने आई है। ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के प्रस्ताव पर अब गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके तहत पहली बार शहर में एक साथ 340 सिटी बसें और 400 टैम्पो-मैजिक शामिल किए जा रहे हैं। यह इजाफा 18 अलग-अलग रूट्स पर किया जाएगा। साथ ही हीरापुरा बस स्टैंड से भी अब टैम्पो और मैजिक के परमिट जारी किए जाएंगे।

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- अब तक जयपुर में हर साल सिर्फ 10 से 20 रूट्स पर ही मामूली परमिट बढ़ते थे, लेकिन इस बार एक साथ 740 से ज्यादा परमिट आवंटित किए जाएंगे। इसका फायदा उन रूट्स को मिलेगा, जहां लंबे समय से सिटी बसों और टैम्पो की कमी से लोग परेशान थे। आरटीओ प्रथम की ओर से अब पारदर्शी प्रक्रिया के ज़रिए परमिट देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

पहली बार इन रूट्स पर भी तय हुई वाहन संख्या

इस बार पहली बार रूट संख्या 36, 37, 38, 39, 40 और 41 पर भी सार्वजनिक वाहनों की संख्या तय की गई है। इसके अलावा रूट संख्या 3, 7, 8, 9, 11, 29, 32, 35, 42 और 43 पर परमिट की संख्या में इजाफा किया गया है। इन रूट्स पर सिटी बसों और टैम्पो की मांग काफी समय से बनी हुई थी।

इस बदलाव के पीछे आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत की पहल को अहम माना जा रहा है। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड में यह प्रस्ताव रखा था, जिस पर परिवहन सचिव शुचि त्यागी और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बेरवा ने सहमति दी। तीनों की संयुक्त कोशिश से लंबे समय बाद जयपुर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

हीरापुरा बस स्टैंड से भी मिलेंगे टैम्पो-मैजिक परमिट

पहली बार हीरापुरा बस स्टैंड को भी टैम्पो-मैजिक के परमिट जारी करने की अधिकृत जगह बनाया गया है। यहां से 400 से ज्यादा टैम्पो-मैजिक संचालन की अनुमति दी गई है। इससे पश्चिम जयपुर के इलाकों- जैसे अजमेर रोड, वैशाली नगर, चौराहा मार्ग, गांधीनगर क्षेत्र-में कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई