एसआई भर्ती परीक्षा-2021 की भर्ती परीक्षा मामले में एसओजी में गिरफ्तार हुए कुंदन, संदीप व पुरुषोत्तम से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आयोग के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा ने ही 50 लाख रुपए में कुंदन कुमार पांड्या को पेपर बेचा था। बाबूलाल कटारा के अस्थमा की हर्बल दवाइयां चल रही थीं। कुंदन कुमार निवासी सागवाड़ा-डूंगपुर 10 सितंबर 2021 को हर्बल दवाइयां देने कटारा के घर पहुंचा था। तब कटारा को हर्बल दवाइयों के साथ लिफाफे में बंद कर करीब 40 लाख रुपए दिए थे। कटारा ने 13,14,15 सितंबर 2021 को होने वाली तीनों दिन की परीक्षा के पेपर दे दिए थे। कटारा ने प्रति अभ्यर्थी खुद के 10 लाख रुपए तय किए थे और बाकी ऊपर के रुपए कुंदन पांड्या को लेने के लिए कहा था।
उदयपुर में ही लीक पेपर को पढ़वाया
कुंदन कुमार पांड्या पेपर लेकर उदयपुर पहुंचा था। उसने वहां संदीप व पुरुषोत्तम को सौंपे। 11 से 15 सितंबर 2021 के बीच 14 अभ्यर्थियों को एसआई भर्ती परीक्षा का लीक पेपर पढ़वाया था। पेपर पढ़वाने के बदले 20-20 लाख रुपए लिए गए थे। इनमें से अब तक 4 चयनित एसआई का पता लग चुका है, जिनको एसओजी गिरफ्तार कर चुकी। तीन अभ्यर्थी फैल हो चुके। बाकी 7 का पता लगाने में एसओजी अधिकारी जुटे हैं। पीपी सागर तिवारी ने बताया कि आरोपी कुंदन पांड्या, संदीप कुमार पांड्या, पुरुषोत्तम दाधीच और विजेन्द्र कुमार जोशी को 4 दिन की दुबारा रिमांड पर सौंपा है।
SI भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल
एसआई पेपर लीक के बाद कई परीक्षार्थियों को परीक्षा के दो से तीन दिन पहले प्रश्नपत्र उपलब्ध होने से परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए हैं। लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं।
संगठित गिरोह बनाकर पेपर लीक का प्लान बनाया था
एसओजी की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि बाबूलाल कटारा व तीनों आरोपियों द्वारा एक संगठित गिरोह की भूमिका थी। परीक्षार्थियों के परिजनों से रुपए लेकर उन्हें पेपर उपलब्ध करवा रहा था। कुंदन इस गिरोह का सक्रिय सदस्य था और उसने संदीप व पुरुषोत्तम के साथ कई अभ्यर्थियों तक पेपर पहुंचाया था। बाबूलाल कटारा को एसआई भर्ती-2021 पेपरलीक का मास्टरमाइंड माना जाता है।
सीनियर टीचर पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था कटारा
बाबूलाल कटारा सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था। तब कटारा ने एसओजी को एसआई भर्ती- 2021 पेपर लीक करना नहीं बताया था। जब एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में रामूराम राईका को एसओजी ने गिरफ्तार किया तब उसने अपने बेटे-बेटी के लिए बाबूलाल कटारा से पेपर लेकर आना बताया था। राइका के अलावा कटारा द्वारा कुंदन को भी पेपर देने के मामले का खुलासा हुआ।
ढाका पर कोर्ट ने बनीपार्क थाने में मामला दर्ज कराया
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती मामले में भगौड़ा घोषित पेपर माफिया सुरेश ढाका के खिलाफ कोर्ट ने बनीपार्क थाने में केस दर्ज करवाया है। इस संबंध में जयपुर महानगर प्रथम (सीबीआई) विशिष्ट न्यायधीश के वरिष्ठ मुंसरिम करधनी निवासी खाग सिंह ने सोमवार को बनीपार्क थाने में रिपोर्ट दी कि उदयपुर के बेकरिया थाने में 2022 में दर्ज प्रकरण में आरोपी जालौर के सरवाना निवासी सुरेश कुमार ढाका के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर सोमवार को उपस्थित नहीं हुआ। ऐसे में कोर्ट ने सुरेश ढाका के खिलाफ धारा-174ए के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए। डीसीपी वेस्ट अमित बुढ़ानिया ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर भगौड़ा आरोपी सुरेश ढाका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ढाका पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
