सीकर में 16 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। लड़की के मामा पर रेप का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लड़की के मामा ने 9 अप्रैल 2025 को उसके साथ रेप किया था। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। बेटी ने डर के मारे नहीं बताया। वो परेशान रहने लगी। परिवार ने पूछा, तब आपबीती बताई।
पीड़िता का परिवार मूल रूप से जयपुर ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है। जगह-जगह जाकर खेती करने और फसल कटाई करने का काम करता है। इसके चलते परिवार सीकर के ग्रामीण एरिया में आया हुआ था। यहां मामा ने रेप किया। फिलहाल अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
